साहिबगंज. रामगढ़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने रविवार को स्टेशन चौक पर भाजपा का पुतला दहन कर केंद्र सरकार के असंवैधानिक विधेयक का विरोध किया. जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में लाया गया विधेयक संविधान के मौलिक सिद्धांत “दोष साबित होने तक आरोपी निर्दोष है” का उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि विधेयक विपक्षी जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्वों से विमुख कर जनता द्वारा दिये गये जनादेश का अपमान है. जेएमएम नेताओं के अनुसार, इस कानून का उपयोग भाजपा नेतृत्व वाली सरकार अपने विरोधियों को मानसिक और राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने तथा सत्ता में बने रहने के लिए करेगी. विधेयक के तहत किसी भी जनप्रतिनिधि को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा 30 दिनों से अधिक समय तक हिरासत में रखा जा सकता है, जिससे उन्हें मजबूरन पद छोड़ना पड़ेगा. अरुण सिंह ने कहा कि यह न केवल जनादेश का अपमान है, बल्कि जनता को गुमराह करने की साजिश भी है. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोश्वामी, संजीव सामू हेंब्रम, सुरेंद्र यादव, राजाराम मरांडी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गयी और ओछी राजनीति बंद करने, शहीदों का सम्मान करने की मांग उठायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

