प्रतिनिधि, पतना प्रखंड के शिवापहाड़ गांव में इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर बीते संध्या लक्ष्मण पंडित की अध्यक्षता में गांव के धार्मिक स्थल पर ग्रामीणों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वप्रथम संकीर्तन को लेकर नई कमेटी का चयन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष गणेश साहा और सचिन रतन साहा को चुना गया. गठित नई कमेटी ने इस वर्ष संकीर्तन के भव्य आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की. सचिन रतन साहा ने बताया कि अगले माह 28, 29 और 30 अप्रैल को शिवापहाड़ गांव में 24 प्रहर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसमें झारखंड, बंगाल और बिहार के प्रसिद्ध कीर्तन गायक अपने संगीत और कला से माहौल को भक्तिमय बनाएंगे. मौके पर अजय मंडल, धीरेंद्र गोरीई, मनोज मंडल, निरंजन पंडित, निरंजन दास, राजेंद्र साहा, मनीष कुमार, मोहन मंडल, रंजीत मंडल, सागर बागति, तारिणी मंडल, दिनेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है