प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड परिसर स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में सोमवार देर संध्या बीपीएम फैज आलम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी कर्मियों, बीआरपी लाइवलीहुड, आईएफसी एंकर और नव जीवन सखी की समीक्षा तथा आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान पिछले माह किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. फूलों-झानो आशिर्वाद योजना के तहत हड़िया-दारू निर्माण कार्य में संलग्न महिलाओं को अन्य वैकल्पिक रोजगार से जोड़ने हेतु ऋण देने, उत्पादक समूहों की नियमित बैठक तथा खाता बही अपडेट करने, समेकित कृषि संकुल के अंतर्गत लाइवस्टॉक सर्विस सेंटर द्वारा किए जाने वाली गतिविधियों, बिरसा हरित ग्राम योजना और दीदी बाड़ी योजना के तहत लाभुकों का चयन, खेती-बाड़ी, लिफ्ट इरीगेशन एवं पशुपालन से संबंधित कार्य आदि पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा, बीपीएम फैज आलम ने छुटे हुए दीदीयों को समूह से जोड़ने, लोकोस एंट्री, बैंक लिंकेंड, सीआइएफ एवं बैंक ऋण वापसी, आरएसटी में प्रशिक्षण हेतु कैंडिडेट को भेजने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए. मौके पर बीएपी पवन कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

