तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालबन मोहनपुर बाइपास सड़क में बीते शनिवार की देर शाम बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल राजमहल लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार नीचे टोला तीनपहाड़ निवासी राजेश कुमार भगत (45) बाइक से बाबूपुर से बाइपास सड़क होकर बाबूपाड़ा के रास्ते आ रहा था. तभी बाइपास सड़क में ही ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. हादसे में राजेश भगत गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ सादिक अंसारी ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया. थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

