साहिबगंज देव दीपावली महोत्सव को लेकर बुधवार की संध्या छह बजे गंगा आरती की गयी एवं गंगा तट पर 1001 दीपक जलाये गये. गंगा सेवा समिति की ओर से कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के पावन अवसर पर शहर के मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट तट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली मनायी गयी और गंगा आरती की गयी. गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर 1001 दीपक प्रज्ज्वलित किया गया और मां गंगा की आरती की गयी. इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे. मिर्जाचौकी महादेववरण गांव के पहाड़ की तलहटी में स्थित भगवान शिव के मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा को भक्तों की भीड़ जुटी थी. भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर कार्तिक मास में मिलने वाले पूर्ण फल की कामना की. बताया जाता है कि इसी माह में और कार्तिक पूर्णिमा के ही दिन देव दीपावली मनायी जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता पृथ्वी पर आते हैं. गंगा घाट पर दिवाली मनाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि देव दीपावली के दिन की गयी पूजा-पाठ से भगवान प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता स्वर्ग से गंगा नदी में स्नान के लिए भी आते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिव मंदिर में सुबह से दोपहर तक पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. प्रेक्षक ने विभिन्न मतदान बूथ, कोषांग एवं प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया. काली मंदिर प्रांगण में काली पूजा समिति की ओर से 551 दीप जलाए गए तालझारी. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की संध्या तालझारी स्टेशन परिसर के समीप काली मंदिर प्रांगण में काली पूजा समिति की ओर से 551 दीप जलाए गए. मौके पर किशोर दुबे सहित काली पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

