10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की विकास योजनाओं में लायें तेजी, न हो लापरवाही

दिशा समिति की समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, बोले सांसद

साहिबगंज

जिला विकास समन्वय निगरानी समिति के अध्यक्ष सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसका मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना व उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा. बैठक में झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा, विधायक राजमहल ताजुद्दीन, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, विधायक प्रतिनिधि पाकुड़ बरकत खान ने अपनी बातें रखी. सांसद ने जिले में बिजली व्यवस्था बनाये रखने व जिले में विकास योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिले में ईंट भट्ठा को हटाने की बात कहने पर डीसी व डीएमओ को पेपर वर्क करने का समय देने की बात कही. पिछली बैठक के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. सांसद ने डीएमएफटी मद के तहत स्वीकृत योजनाओं के जल्द क्रियान्वयन तथा धन के प्रभावी उपयोग पर बल दिया गया. जिले में डॉक्टरों की कमी को डीएमएफटी से पूर्ण करने के निर्देश दिया. बैठक के दौरान पंकज मिश्रा ने शहरी व ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं में मोटर/सोलर अधिष्ठापन से संबंधित समस्याओं को रखते हुए बताया गया कि समझौते के अनुसार स्थानीय स्तर पर मिस्त्री व सेवा केंद्र की व्यवस्था अनिवार्य है. पर मोटर की मरम्मत के लिए रांची भेजनी पड़ती है. इससे जलापूर्ति प्रभावित होती है. इस पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी को निर्देश दिया कि लापरवाही बरतने वाले संवेदकों को काली सूची में डाला जाये. विधायक राजमहल एमटी राजा ने चौक-चौराहों पर स्थापित सोलर/हाइमास्क लाइटों की नियमित जांच एवं मरम्मत की आवश्यकता पर जोर दिया गया. सांसद-सह-अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया. जरेडा द्वारा लंबित पुरानी सोलर लाइट की मरम्मत नहीं करने पर संबंधित एजेंसी पर एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. राजमहल विधायक ने पूर्वी फाटक, पश्चिमी फाटक, तीनपहाड़ व ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे से पत्राचार कर प्रस्ताव जल्द भेजे जाने की आवश्यकता बतायी. मौके पर जिला दंडाधिकारी-सह डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, डीडीसी सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत आदि मौजूद थे.

खनन क्षेत्र का सर्वे करा कर करें पुर्नमूल्यांकन : सांसद

सांसद-सह-अध्यक्ष ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खनन क्षेत्र के ग्रिड-पुनर्मूल्यांकन से संबंधित सीआईटी की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप विशेषज्ञ समिति से सर्वे कराते हुए पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाये. बैठक में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है. साहिबगंज के ग्रीन होटल से लंच घाट तक के मार्ग में अतिक्रमण हटाने तथा रेलवे भूमि पर वेंडरयुक्त दुकानों के निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विकास योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि हर हाल में पहाड़िया क्षेत्र में सड़क व बिजली की व्यवस्था करने की बात कही. इसके पूर्व सांसद, विधायक को डीडीसी सतीश चंद्रा व एसी गौतम भगत ने मेमेंटो देकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel