साहिबगंज
जिला दंडाधिकारी सह डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएमएफटी, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद, नीति आयोग तथा अन्य मदों से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. डीसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना का फील्ड-स्तर पर नियमित निरीक्षण के साथ क्रियान्वयन हो, ताकि जनसामान्य को शीघ्र लाभ मिल सके. बैठक में एनआरईपी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, भवन प्रमंडल, असैनिक शल्य चिकित्सा, नगर परिषद तथा समेकित जनजातीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई, जिनमें बरहेट प्रखंड के कालीदाह टोला में पानी टंकी निर्माण कार्य, उधवा प्रखंड के श्रीधर काली मंदिर घाट पर चेंजिंग रूम निर्माण, साहिबगंज जिले में वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण, मध्य विद्यालय सकरीगली में छह अतिरिक्त वर्ग कक्षों का निर्माण, 100 पीवीटीजी परिवारों के लिए मशरूम उत्पादन के माध्यम से रोजगार सृजन, कल्याण विभाग द्वारा संचालित अम्बेरी एवं ढिबरीकोल आवासीय विद्यालयों में मॉड्यूलर किचन-सह-भोजनालय उन्नयन कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबूआ आवास योजना एवं मनरेगा की प्रगति प्रमुख हैं. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को समय पर पूर्ण करें। बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. राम देव पासवान, आईटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार दास, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला मत्स्य पदाधिकारी विरेंद्र विन्हा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी