19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरती आबा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 300 विद्यार्थियों ने लिया भाग

युवा शक्ति की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की

साहिबगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज नगर इकाई द्वारा सोमवार को पुरानी साहिबगंज स्कूल में धरती आबा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद पूरा विद्यालय परिसर उत्साह, राष्ट्रभावना और अनुशासन से भर उठा. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इन्द्रोजीत साह ने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, बलिदान और समाज को संगठित करने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन विद्यार्थियों के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा. उन्होंने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं को नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अविनाश साह ने की. उन्होंने अभाविप के उद्देश्य, संगठनात्मक स्वरूप और राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की. विद्यालय के प्राचार्य रतन कुमार ने अभाविप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व और बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. प्रतियोगिता में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में चंदन कुमार गुप्ता, निधि सिंह, अंकुश कुमार सहित परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel