राजमहल क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. रात्रि में पुलिस गश्ती के बावजूद चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. लोगों को कहना है कि चोर बेखौफ होकर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं चोरी के सामानों की बरामदगी में पुलिस की रफ्तार काफी धीमी है. चोरी की घटना पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है. स्थिति यह बनी हुई है कई मामलों में सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध रहने के बाद भी चोर की पहचान नहीं हो पा रही है. आमजन के बीच चर्चा है कि शहर में पुलिस डाल-डाल तो चोर पात-पात बने हुए हैं. लगातार दो घरों को टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जो बंद थे. घटना का उद्भेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल मजबूत होता दिख रहा है. राजमहल के बाद तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में भी एक आभूषण दुकान को टारगेट कर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इससे आमजन सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लोग काफी दहशत में हैं. इधर, पुलिस लगातार घटना के सभी बिंदुओं की जांच कर रही है ताकि उद्भेदन करते हुए चोरी के सामानों की भी बरामदगी हो सके. तकनीकी शाखा का भी लगातार सहयोग लिया जा रहा है. इन-इन दिनों में हुई घटना घटित : केस -1 15 अक्तूबर 2025 को मंडई स्थित पगली दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. राजमहल थाना में अज्ञात अपराधियों पर राजमहल थाना कांड संख्या 369/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. केस -2 23 अक्तूबर 2025 को राजमहल स्थित एक बर्तन की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इसको लेकर राजमहल थाना कांड संख्या 377/25 के तहत अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. केस -3 26 अक्तूबर 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा मित्तल स्थित एक बंद घर में लाखों रुपए की चोरी हुई. राजमहल थाना में कांड संख्या 386/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. केस- 4 25 अक्तूबर 2025 को एक बंद घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. आवेदन देकर राजमहल थाना में अज्ञात चोरों विरुद्ध राजमहल थाना कांड संख्या 388/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. केस – 5 राजमहल थाना क्षेत्र के मांडी स्थित गांव में घर के बाहर से ट्रॉली सहित एक ट्रैक्टर की चोरी हुई. इसमें राजमहल थाना में थाना कांड संख्या 389/25 के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. कहते हैं थाना प्रभारी : पुलिस प्रशासन चोरी की घटना के सभी मामलों में अनुसंधान करते हुए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामलों का उद्भेदन किया जाएगा. – हसनैन अंसारी, थाना प्रभारी, राजमहल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

