राजमहल. विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने साहिबगंज में आयोजित दिशा बैठक में राजमहल विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सांसद सह दिशा अध्यक्ष को विस्तृत मांग-पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और पेयजल से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाना आवश्यक है. गर्मी शुरू होने से पहले पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत पर भी उन्होंने जोर दिया. विधायक ने मांग-पत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शामिल किया. इनमें वीर शिबू सोरेन, बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू की प्रतिमाओं की स्थापना, सिंघीदलान एवं नगर भवनों का सौंदर्यीकरण, विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, डीप बोरिंग व जलमीनार की व्यवस्था, कई सड़कों का निर्माण व मरम्मत, गार्डवाल और नालों का निर्माण शामिल हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में महिला चिकित्सक, सर्जन और डेंटल चिकित्सक की नियुक्ति, प्रसव वार्ड में ऑक्सीजन कनेक्शन तथा दियारा क्षेत्र में इमरजेंसी स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग रखी गयी. इसके अलावा कई स्कूलों के नवीनीकरण, अपग्रेडेशन, नये भवन निर्माण और छात्रावास सुधार जैसी शैक्षणिक जरूरतों को भी प्रमुखता से बैठक में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

