19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के 11 वार्डाें व दियारा में उतरा गंगा का पानी, महामारी का बढ़ा खतरा

चेतावनी रेखा से एक मीटर ऊपर बह रही गंगा, मोहल्ले में ब्लीचिंग और नाली सफाई की मांग

साहिबगंज.नगर परिषद क्षेत्र के 11 वार्ड में रविवार को गंगा का पानी कम होने लगा है. दो दिनों में ढेड़ फीट पानी का नीचे चला गया है. धर्मशाला, स्कूल व अन्य रिश्तेदार के घर पर रह रहे लोग वापस आ रहे हैं. भरतिया कॉलोनी में 32 घर व क्वार्टर जलमग्न हो गये थे. लोग वापस आकर सफाई कर रहे हैं. दितेश पांडेय, सुशील ठाकुर, राजेश, आयुष ने कहा कि पानी तो कम हुआ है. पर गंदगी से संक्रमण व महामारी फैलने का खतरा बना है. शहर के रिहायशी इलाका भरतिया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, नया टोला, हरीपुर, हबीबपुर, कमलटोला, चानन, कबूतरखोपी, गांव में कई घरों में जमा पानी निकल रहा है. वहीं सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, दुर्गा स्थान टोला टोपरा, बड़ा रामपुर, छोटा रामपुर, हरप्रसाद में सैकड़ों टोला बाढ़ की चपेट में आ गया है. बाढ़ आने पर सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, रामपुर दुर्गा स्थान टोला, शोभनपुर दियारा, गरम टोला, छट्ठू टोला, मकई टोला, निचला टोला, लालबथानी दियारा, कारगिल दियारा, मुनीलाल टोला बाढ़ के पानी से घिरा है. ज्ञात हो कि गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से एक मीटर ऊपर है. साहिबगंज में गंगा का जलस्तर घटने के बाद हबीबपुर मोहल्ले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गंदगी फैल गयी है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से कुलीपाड़ा रोड, नवभारत रोड, हरीपुर व अलीपुर पाइप रोड समेत इलाकों में नालियों की सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग की है. लोगों ने कहा कि गंदगी के कारण डायरिया व वायरल संक्रमण फैलने का खतरा है. मोहम्मद आफताब, मोहम्मद शाहिद समेत दर्जनों लोग मांग को लेकर उपस्थित रहे.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में की अब तक 300 लोगों की गयी जांच

साहिबगंज. शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने साहिबगंज शहरी की टीम के साथ शहर के निचली हिस्से का पांच दिनों तक दौरा किया. बाढ़ के पानी में डूब चुका दहला के ग्रामीण क्षेत्र खेत के तरफ में घुस कर जरूरी बच्चे बूढ़े सहित अन्य लोगो को जरूरी दवाई के साथ बाढ़ के बीमारियों से बचने की जानकारी दी गयी. बाढ़ से बचने के लिए आश्रय ले रहे कुछ बुजुर्गों की बीपी व सुगर की जांच की गयी. अब तक 300 लोगों को जांच कर दवा बांटी गयी.

जिला प्रशासन से लोगों को किया सतर्क

साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने जिलेवासियों को बाढ़ को लेकर सतर्क किया है. उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में निर्माण से बचने, बिजली उपकरण ऊंचाई पर रखने, चेक वाल्व लगवाने और दीवारों पर वॉटरप्रूफिंग करने की सलाह दी. डीसी ने कहा कि रेडियो-टीवी से सूचना लेते रहें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थान पर जायें. गंगा में जलस्तर बढ़ने पर मछुआरों व नाविकों को नदी से दूर रहने को कहा गया. बहते पानी में न चलने और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में वाहन न चलाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel