साहिबगंज. बुधवार को सुबह 9 बजे सदर अस्पताल में डीएस डॉ. देवेश कुमार पहुंचे, जबकि 9:10 बजे सीएस डॉ. रामदेव पासवान भी अस्पताल पहुंच गये. दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ओपीडी, चिकित्सक कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, डेंटल कक्ष, एएनएम कक्ष और जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 9:15 बजे तक केवल एक चिकित्सक उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी अनुपस्थित थे. सीएस के निर्देश पर डीएस ने सभी हाजिरी रजिस्टर अपने कक्ष में मंगवा लिये. इसके बाद सुबह 10:30 बजे तक तीन महिला एवं चार पुरुष चिकित्सक व कर्मी पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. डीएस ने डॉ. सचिन सहित अन्य चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उपस्थिति रजिस्टर में वास्तविक समय अंकित करें. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई चिकित्सक लगातार तीन दिन विलंब से आता है तो एक दिन का सीएल (अवकाश) काट दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

