22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा संपन्न, क्रिसमस की तैयारी शुरू

श्रद्धालुओं ने धान से भरा टोकरा रंग-बिरंगे फूलों से सजाकर भक्तिपूर्वक प्रभु के चरणों में किया समर्पित

साहिबगंज

25 दिसंबर को मनाये जाने वाले क्रिसमस पर्व की तैयारी और उल्लास का आरंभ विशेष रविवार के साथ ही शुरू हो गया. शहर के बिजली घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए, जहां ईसाई समुदाय से जुड़े क्रिश्चियन धर्मावलंबियों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य, संगीत और नगाड़ों की थाप पर अपनी संस्कृति का मनमोहक प्रदर्शन किया. फादर प्रमोद कैथल, फादर मितेश हेंब्रम, फादर लॉरेंस किसको, सिस्टर मैरिज ऑन, सिस्टर रूम ब्वॉय, सिस्टर लारिया, सिस्टर बेली और सिस्टर नॉइस मौजूद रहीं. चर्च में प्रभु यीशु को नये फल, फूल और धान की फसल का विशेष चढ़ावा अर्पित किया गया. श्रद्धालुओं ने धान से भरा टोकरा रंग-बिरंगे फूलों से सजाकर भक्तिपूर्वक प्रभु के चरणों में समर्पित किया. प्रार्थना सभा के दौरान फादरों ने ईसा मसीह के क्षमा, प्रेम और करुणा के संदेश को पुनः स्मरण कराया. सुबह 8 बजे शुरू हुई विशेष प्रार्थना सभा दोपहर 12 बजे तक चली. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. कई लोगों ने इसे क्रिसमस सीजन की आध्यात्मिक शुरुआत मानते हुए प्रभु यीशु से परिवार और समाज की कल्याण हेतु प्रार्थना की. दिनभर कैथोलिक चर्च परिसर भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel