11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलती मालगाड़ी में नाबालिग कोयला चोरों का खतरनाक व जानलेवा स्टंट का वीडियो हो रहा वायरल

रील्स के चक्कर में बनाते हैं खतरनाक व जानलेवा स्टंट का वीडियो

पतना . आप लोगों ने अक्सर फिल्मों में नायक या खलनायक को चलती ट्रेन अथवा मालगाड़ी में स्टंट या चोरी करते हुये देखा होगा. ऐसा ही कुछ ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन में देखने को मिला. इसका वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में 13-14 वर्ष की उम्र के कुछ नाबालिग कोयला चोरी करने का सामान लेकर चलती मालगाड़ी में खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. ज्ञात हो कि चलती वैक्यूम काट चोर प्रतिदिन कई टन कोयला चोरी करते हैं. मोतीपहाड़ी, तेलो, फुलभंगा, सोनाजोड़ी, धोबडीहा, इमली चौक, शिवापहाड़ आदि जगहों पर चोर चलती गाड़ी पर चढ़ जाते हैं और कोयला नीचे गिरा देते हैं. नीचे खड़े उनके लोग सभी कोयले को इकट्ठा कर बोरियो में भरकर बाजार में बेच देते हैं. एनटीपीसी फरक्का द्वारा एमजीआर रेलवे लाइन में कोयला चोरी रोकने के लिये सीआईएसएफ जवान की तैनाती की गयी है लेकिन उनके लाख प्रयास के बाद भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में चंद लाइक्स पाने को लेकर रील्स के चक्कर में नाबालिग बच्चे जानलेवा व खतरनाक स्टंट करते हैं. अक्सर देखने व सुनने को मिलता है कि रील्स बनाने के दौरान कई बार बच्चे जान गंवा देते हैं. बावजूद इसके लोग रिल्स के चक्कर में खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उक्त वायरल वीडियो में दिख रहा है कि छोटे नाबालिक बच्चे अपने पीठ पर कोयला चोरी करने का सामान (धामा, कुदाली) बांधकर एक बोगी से दूसरे बोगी कूद रहे हैं और चलती मालगाड़ी से नीचे उतर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel