मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ीखुटौना पंचायत अंतर्गतू मूढ़ी मिल के पास शनिवार को 30 वर्षीय श्रीलाल मुर्मू का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक की पहचान पिंडरा पंचायत निवासी श्रीलाल मुर्मू के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि श्रीलाल की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गयी है. मृतक की पत्नी मंझली हांसदा ने बताया कि 14 अगस्त को वह अपने जीजा के साथ कौड़ीखुटौना मैदान में लगे मेले में गये थे, लेकिन अगली सुबह तक घर नहीं लौटे. शनिवार सुबह खेत की झाड़ियों में शव मिलने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई. घटना के बाद मृतक की पत्नी व मां तालामय हेंब्रम का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि छह माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. श्रीलाल पूर्व में अपने सहयोगी माथाड़ी गांव निवासी राजेश मुर्मू के साथ बाहर कमाने गया था. इसी दौरान दोनों के बीच सात हजार रुपये का लेन-देन हुआ था. परिजनों का आरोप है कि पैसे के विवाद को लेकर ही राजेश मुर्मू ने श्रीलाल की हत्या कर दी है. इस संदर्भ में पुलिस ने राजेश मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही सच्चाई सामने लायी जायेगी. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया है. इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

