साहिबगंज. डीडीसी सतीश चंद्रा ने शनिवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ पहाड़िया गांवों का मैराथन दौरा किया. बोरियो की दुर्गाटोला पंचायत के ग्राम घोघी बेड़ो एवं मीरपहाड़ में 150 कंबलों का वितरण किया. क्रम में गांव को मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. प्रधानमंत्री जनमन योजना, लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया. उन्होंने मीर पहाड़ में आंगनबाड़ी केंद्र एवं खेल मैदान बनवाने का निर्देश दिया है. वहीं प्रधानमंत्री जन मन आवासीय योजना के तहत ग्राम धोधीबेड़ो पहाड़ में 19 लाभुकों में से 11 के खाते में राशि का भुगतान किया गया. क्रम में डीडीसी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोघी बेड़ो पहाड़ का निरीक्षण किया. वहां शिक्षक एवं बच्चे नहीं मिले. जिस पर डीडीसी ने डीएसइ को वेतन रोकने व एमडीएम रिकवरी का आदेश दिया. मौके पर पंचायतीराज पदाधिकारी अनिल कुमार सहित दर्जनों कर्मी व सैकड़ों पहाड़िया ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है