साहिबगंज. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला दंडाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने जनता दरबार के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. दरबार में उपस्थित आमजनों ने विभिन्न विभागों एवं योजनाओं से जुड़ी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. डीसी ने प्रत्येक शिकायतकर्ता की बात गंभीरता से सुनते हुए समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि आमजन की सुनवाई में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्राप्त शिकायतों की जांच कराते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. कई आवेदन ऐसे भी आये जो विभागीय सीमा से बाहर थे, फिर भी उपायुक्त ने उन्हें गंभीरता से लिया. डीसी हेमंत सती ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की भौतिक जांच कर त्वरित कार्रवाई करें और समाधान की प्रतिपुष्टि शीघ्र डीसी कार्यालय को समर्पित करें. जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

