19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने किया शिबू सोरेन के जीवन और योगदान पर बने चित्र का अनावरण

परिसदन सभागार का डीसी ने किया शिबू सोरेन सभागार घोषित, बनेगा म्यूजियम

साहिबगंज. परिसदन में शुक्रवार को देर शाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शिबू सोरेन के जीवन और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए भित्ति चित्र का अनावरण डीसी हेमंत सती व डीडीसी सतीश चन्द्रा ने किया. चित्र कलाकार अमृत प्रकाश द्वारा निर्मित किया गया है. इसमें शिबू सोरेन के जन्म से लेकर मृत्यु तक की यात्रा को दर्शाया गया है. आम दर्शकों के अवलोकन के लिए 10 दिनों तक खुला रहेगा. डीसी ने इसका नाम शिबू सोरेन सभागार किया है. कार्यक्रम में शिबू शरण की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. भित्ति चित्र में शिबू सोरेन जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है, जो दर्शकों के लिए प्रेरणादायक है. मौके पर डीसी हेमंत सती तथा डीडीसी सतीश चन्द्रा, शंभू नाथ यादव,चंद्रेश्वर प्रसाद सिंहा, सत्यजीत कृष्ण, संजय तिवारी, प्रोफेसर सुबोध कुमार झा, विजय भारती उपस्थित थे. कार्यक्रम शिबू शरण के जीवन और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए महत्वपूर्ण पहल है, जो लोगों को प्रेरित करेगी. उनकी याद में महत्वपूर्ण स्मृति बनेगी. सभागार को शिबू सोरेन के जन्म से मृत्यु तक का चित्र लगाया गया है. डीसी को लोककला का मंजूषा भेंट की गयी. मिनीचर गैलेरी बनाया गया है. डीसी ने म्यूजियम बनाने की बात कहीं. अमृत प्रकाश ने कहा कि एक बाल्यावस्था से वृद्धावस्था तक का सफर की कहानी जिसने पिता की हत्या के बाद समाज की दिशा और दशा बदल दी. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि पदाधिकारी व कर्मी के द्वारा दी गयी. किताब बनाने व प्रदर्शनी को रांची भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel