बरहेट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक बंग्ला परिसर में शुक्रवार को मांझी परगना बैसी की बैठक ग्राम प्रधान बेटका मुर्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान पेसा दिवस धूमधाम से मनाने पर विमर्श किया गया. बैठक में ग्राम प्रधानों ने अपना-अपना मत रखा तथा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया. मौके पर परगना जोसफ सोरेन, श्यामलाल हेंब्रम, बड़का टुडू, भादू हेंब्रम, पौलुस मालतो सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

