17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोई बैंक ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगता, रहें सावधान : एसपी

अनुशासन, साइबर अपराध एवं सकारात्मक आचरण’ पर व्याख्यान का आयोजन

राजमहल मॉडल कॉलेज राजमहल में गुरुवार को अनुशासन, साइबर अपराध तथा सकारात्मक आचरण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह मुख्य वक्ता उपस्थित थे. शुरुआत प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने शॉल, स्मृति चिह्न और पौधा भेंट कर की. प्राचार्य ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा व नैतिक आचरण की जानकारी युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने ऐसे जागरुकता कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया. मुख्य वक्ता एसपी अमित कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बढ़ते स्वरूप और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने अनवेरिफाइड लिंक, वीडियो कॉल, मैसेज और फेक प्रोफाइल से सावधान रहने की अपील की. एसपी ने स्पष्ट कहा कि कोई बैंक ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगता, इसलिए ऐसी किसी भी मांग पर तुरंत सतर्क हो जायं. उन्होंने ‘डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड’ के बारे में भी जागरूक किया. बताया कि अज्ञात नंबर से आनेवाली धमकीपूर्ण कॉल पर कभी भरोसा न करें. कोई भुगतान न करें. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी आपातकालीन हेल्पलाइन 112 की जानकारी देते हुए कहा कि एक ही नंबर से पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य सेवाओं की मदद ली जा सकती है. एसपी ने नशा व मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की. युवाओं से नशे से दूर रहने की भावनात्मक अपील की. कार्यक्रम का संचालन डॉ रमजान अली ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमित कुमार ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में एसडीपीओ बिमलेश कुमार त्रिपाठी, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे, राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel