राजमहल. राजमहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाजनटोली प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के पास मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रविवार रात 9:45 बजे एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर का एक ऑटो जिसमें रेलवे ट्रैक का कटा हुआ लोहा लदा है, वह राजमहल की ओर आ रहा है. प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा ने बताया कि एएसआई रवींद्र राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महाजनटोली में वाहन जांच की. रात 10:10 बजे एक ऑटो आया, जिसे रोकने पर चालक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नौगच्छी के नवाबड्योढ़ी, सैयद बाजार निवासी गोविंदो मंडल के रूप में हुई. ऑटो में रेलवे ट्रैक का कटा हुआ लोहा मिला. पूछताछ में गोविंदो ने बताया कि लोहा पप्पू मंडल लाया था और उसे तीनपहाड़ मोड़ स्थित एक कबाड़ी की दुकान में बेचना था. इस मामले में थाना कांड संख्या 130/25 के तहत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोविंदो मंडल को जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है