21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बोरियो में संस्कृति महोत्सव का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बोरियो में संस्कृति महोत्सव का आयोजन

बोरियो. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें तीन संकुल के क्रमशः साहिबगंज, बरहरवा एवं पाकुड़ संकुल के बच्चे उपस्थित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ साहिबगंज विभाग के विभाग प्रमुख रमेश कुमार एवं स्थानीय विद्यालय की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सह सचिव राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया. मंच संचालक विष्णु रक्षित की उद्घोषणा पर प्रधानाचार्या हेमा कुमारी ने उपस्थित मंचासीन अधिकारियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. तत्पश्चात विद्या भारती के संस्कृति बोध परियोजना की नियमावली बतायी गयी. अलग-अलग कक्ष में शिशु वर्ग बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग का संस्कृत बोध प्रश्न मंच आयोजित किया गया. इसमें शिशु वर्ग में पाकुड़िया प्रथम, राजमहल द्वितीय एवं पाकुड़ तृतीय स्थान तथा बाल वर्ग में बोरियो प्रथम स्थान, पाकुड़िया द्वितीय एवं पाकुड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरी ओर किशोर वर्ग में बरहरवा ने प्रथम स्थान, पाकुड़ ने द्वितीय स्थान एवं साहिबगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं प्रमाण पत्र दिया गया. बताते चलें कि प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी 15 एवं 16 अगस्त को सिदो-कान्हू सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया में प्रांत स्तरीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेने वाले हैं. इस अवसर पर साहिबगंज के प्रधानाचार्य सुनील पंडित, राजमहल के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह, पाकुड़ के प्रधानाचार्य योगेश कुमार, पाकुड़िया के प्रधानाचार्य कुशल कुमार एवं स्थानीय विद्यालय के आचार्य गौतम दत्ता, राजेंद्र प्रसाद भगत, सरयू प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार शाह, सूरज कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार तांती, दीपक कुमार पंडित, राजेश कुमार, नीलिमा किस्कू, मीनू टुडू, श्वेता कुमारी, रूयेल मरांडी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel