13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्ता मानक आकलन के लिए एनएचएसआरसी टीम ने किया निरीक्षण

सीएस ने कहा कि गुणवत्ता सुधार एक सतत प्रक्रिया

मंगलहाट/राजमहल. प्रखंड राजमहल अंतर्गत एएएम मंगलहाट का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक आकलन एनएचएसआरसी टीम द्वारा किया गया .इस आकलन का प्रत्यक्ष निरीक्षण सीएस डॉ रामदेव पासवान साहिबगंज ने किया. इस अवसर पर सभी विभागों की सेवाओं और प्रक्रियाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया गया. टीम ने विशेष रूप से ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, एएनसी, इम्यूनाइजेशन, लैब, फार्मेसी, सफाई व्यवस्था एवं रिकॉर्ड मेंटेनेंस की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से संचालित हो रही हैं. बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, डाक्यूमेंटेशन और रोगी सुविधा के क्षेत्र में और सुधार की आवश्यकता है. सीएस ने कहा कि गुणवत्ता सुधार एक सतत प्रक्रिया है और सभी विभागों को टीम भावना से कार्य करना होगा. उन्होंने सुझाव दिया कि समय-समय पर क्वालिटी सर्कल मीटिंग एवं आईईसी गतिविधियों का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाया जाए. इस मौके पर जिले से डीडीएम आईडीएसपी तौसीफ अहमद, मुशाहिद अख्तर, ब्लॉक लेखा प्रबंधक, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रधान क्लर्क, मंगलहाट के सीएचओ, एएनएम, सहिया व एमपीडब्ल्यू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर संस्थान को उच्च गुणवत्ता मानकों पर खरा उतारने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel