बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के डोरांय संथाली पंचायत अंतर्गत डोराय गांव में तीन दिवसीय भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. जहां बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, देव सोरेन सहित अन्य शामिल हुये. फाइनल मुकाबला रक्तो बांध व सहीराम हेम्ब्रम के भैंसा के बीच लड़ाई हुयी. पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा. दोनों भैंसों के बीच एक घंटे तक लड़ाई चली. और, अंततः रक्तो बांध का भैंसा विजेता तथा सहीराम का भैंसा उप-विजेता रहा. विजेता को संजीव सामू हेम्ब्रम ने 1 लाख रूपये तथा उप विजेता को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी ने 80 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि हम आदिवासियों की संस्कृति और परंपराओं को हमें ही संरक्षित करना है. उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के शिक्षित होने तथा हड़िया-दारू का सेवन नहीं करने पर भी जोर दिया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष लखीराम हेम्ब्रम, समदा सोरेन, वीरेन सोरेन, रंजन साह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

