11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ व सीओ ने की सब्जी मंडी पुरानी धर्मशाला में संचालित दुकानों की जांच

जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी जायेगी

बरहरवा

नगर पंचायत क्षेत्र की सब्जी मंडी स्थित पुरानी धर्मशाला में संचालित दुकानों की जांच शुक्रवार को बीडीओ सन्नी कुमार दास व सीओ अनोज कुमार ने किया. जांच के क्रम में बीडीओ ने धर्मशाला में मौजूद दुकानदारों से पूछताछ की. दुकानदारों ने बताया कि उनका एग्रीमेंट 1999 में 5 वर्षों के लिये हुआ था. इसके बाद वे लोग लगातार प्रत्येक महीना प्रत्येक साल किराया जमा करते आ रहे हैं. नये एग्रीमेंट के लिये उस वक्त कोई वैध कमेटी मौजूद नहीं थी, और न ही अब तक उन्हें एग्रीमेंट करने के लिये कोई नोटिस दिया गया है. अगर उन्हें नोटिस मिलता है तो वे लोग जरूर एग्रीमेंट करेंगे. अगर धर्मशाला कमेटी उन लोगों का एग्रीमेंट करने के लिये नोटिस करेगी, तो वह लोग पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुये एग्रीमेंट करेंगे. धर्मशाला कमेटी के कोषाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि हमलोगों की मांग है कि जो भी लोग अवैध रूप से रह रहे हैं, वह दुकान पूरी तरीके से खाली हो और जो धर्मशाला है उसे तोड़कर नये धर्मशाला का निर्माण कराया जाये, और उसके बाद ही एग्रीमेंट कर लोगों को किराये पर दिया जाये. कमेटी के पास पर्याप्त पैसा है, अगर इस पैसे का उपयोग करके हम लोग बड़ा भवन बना देते हैं तो इसका उपयोग अन्य कार्यों में भी होगा और कमेटी को किराया भी प्राप्त होगा. वहीं, पूरे मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास ने कहा कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel