उधवा.
प्रखंड के दक्षिण पलासगाछी पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों में गंगा कटाव का जायजा लेने गंगा पंप नहर के अधिकारियों की टीम पहुंची. जानकारी के अनुसार गंगा पंप नहर प्रमंडल के निर्देशानुसार एई दिनेश मरांडी सहित अन्य चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को पूर्व की भांति उधवा प्रखंड के दक्षिण पलासगाछी पंचायत के गंगा किनारे कटाव क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही रिपोर्ट तैयार की. गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष बाढ़ से होने वाले कटाव में अब तक सैकड़ों घर व कृषि जमीन गंगा में समा चुके हैं. सैकड़ों लोग पलायन कर चुके हैं. इस समस्या को लेकर दक्षिण पलासगाछी पंचायत की मुखिया नफीसा खातून सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पीड़ित व ग्रामीण लगातार कटावरोधी कार्य की मांग कर रहे थे. इसके अलावा राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कटाव निरोधक कार्य को लेकर विधानसभा में भी मांग रखी है. इसके बाद शुक्रवार को गंगा पंप नहर विभाग के निर्देशानुसार चार सदस्यीय टीम स्थल का जायजा लेने पहुंची. टीम ने बताया कि शीघ्र नया डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा ताकि जल्द ही कटावरोधी कार्य शुरू हो. बता दें कि उत्तर पलाशगाछी पंचायत के सुरेन मंडल टोला से नाकीटोला तक, खट्टीटोला जाकिर एवं सिद्दीक के घर के समीप कटाव निरोधक कार्य का पुनर्स्थापन का कार्य तथा खट्टीटोला गंगा नदी के दाएं घाट पर खट्टीटोला के पास डीएस बानू टोला तक कटाव निरोधक कार्य होना है. पूर्वी प्राणपुर पंचायत के जलबालू से खटियाकाना तक, खटियाकाना से मुर्तूज टोला होते हुए श्रीधर नं 10 तक एवं पलकु साधु टोला से हरेन मंडल टोला तक. दक्षिण पलासगाछी पंचायत के दक्षिण पलासगाछी घाट से जलबालु तक एवं सुधीर टोला से दक्षिण पलाशगाछी घाट तक कटाव निरोधक कार्य बनेगा. प्रखंड के तीनों पंचायत में कुल 5.3 किमी० कटाव निरोधक कार्य बनाया जाना है. मौके पर कनीय अभियंता प्रमोद कुमार, सौरव कुमार, मधुकर कुमार, दक्षिण पलासगाछी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ताजेरूल हक सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

