साहिबगंज
मालदा मंडल के डीआरएम मनीष गुप्ता की उपस्थिति में जिला प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त हेमंत सती ने की. इसमें रेलवे परियोजनाओं की प्रगति, भूमि उपलब्धता, जनसहयोग और शहर के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, एसी गौतम कुमार भगत, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि साहिबगंज को बड़ा रेलवे केंद्र बनाने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. आनेवाले महीनों में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य शुरू हो जायेंगे. प्रशासन और रेलवे के बीच यह समन्वय भविष्य में जिले के विकास की महत्वपूर्ण धुरी साबित होगा. इसी दौरान झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने डीआरएम को साहिबगंज के सर्वांगीण विकास हेतु एक विस्तृत मांग-पत्र सौंपा. इसमें साहिबगंज को उच्च श्रेणी स्टेशन घोषित करने, प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर यात्री शेड का विस्तार, प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट की व्यवस्था, सुरक्षा मजबूत करने, विभिन्न ट्रेनों में एसी कोच और चेयरकार बढ़ाने, साहिबगंज तक कई एक्सप्रेस ट्रेनों के विस्तार, भागलपुर–जमालपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा, दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने तथा बंद पड़ी ट्रेनों के पुनः संचालन की मांग शामिल है. मांग-पत्र सौंपते हुए पंकज मिश्रा ने कहा कि साहिबगंज के लोगों की लंबे समय से लंबित आवश्यकताओं को अब पूरा किया जाना चाहिए. रेलवे को इस दिशा में तेजी लानी होगी.
फोटो नं 12 एसबीजी 15 है
कैप्सन – शुक्रवार को डीसी से बात करते डीआरएमहाल ही में डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने साहिबगंज स्टेशन, डीएमयू शेड और लोको शेड का निरीक्षण किया, जिसमें 24 कोच मेंटेनेंस पिट स्थापित करने की संभावनाएं मजबूत पायी गयी. तकनीकी मूल्यांकन जारी है. सफल होने पर साहिबगंज में लंबी दूरी की ट्रेनों का मेंटनेंस और चार्जिंग सुविधा यहीं उपलब्ध होगी. डीएमयू शेड के विस्तार की भी तैयारी है. इन योजनाओं से जिले में यातायात, व्यापार और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और साहिबगंज एक प्रमुख रेलवे परिचालन केंद्र के रूप में विकसित होगा.
पुराने लोको शेड में भी नये प्रोजेक्ट की तैयारी साहिबगंज के पुराने लोको शेड में भी रेलवे नयी योजनाओं पर काम कर रहा है. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोको शेड के उपयोग और विस्तार पर ठोस प्रस्ताव तैयार किया जाये. भविष्य में यहां ट्रेनों की रूटीन मेंटेनेंस और तकनीकी सेवाओं के विकास पर जोर दिया जायेगा. इन सभी प्रयासों से जिले में रेलवे गतिविधियों की क्षमता और गुणवत्ता बढ़ेगी, जो स्थानीय स्तर पर रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति देगी.पश्चिमी फाटक पर ओवरब्रिज की मांग हुई पूरी
शहर के पश्चिमी छोर पर रेलवे फाटक संख्या 82 पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग वर्षों से लंबित थी. इससे जाम की समस्या के अलावा दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता था. रेलवे द्वारा आरओबी की स्वीकृति मिल चुकी है और अब डिजाइन रेलवे व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से तैयार कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा जैसे ही भूमि उपलब्ध कराई जायेगी, रेलवे तुरंत टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर देगा. वरब्रिज शहर की यातायात प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा. दोनों हिस्सों के बीच संपर्क को सुगम बनाएगा.
किसने क्या कहा साहिबगंज रेलवे क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम चल रहा है. 24 कोच मेंटेनेंस पीट, डीएमयू शेड विस्तार और आरओबी निर्माण हमारी प्राथमिकताओं में हैं. जिला प्रशासन जैसे ही भूमि उपलब्ध करायेगा. रेलवे टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा.मनीष कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, मालदा
रेलवे की ओर से साहिबगंज में विकास की जो योजनाएं लायी जा रही हैं, जिला प्रशासन उनका हर संभव सहयोग करेगा. आरओबी सहित विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. हेमंत सती, डीसीनववर्ष पर साहिबगंज शहरवासियों को मिलेगी नयी सौगात. जिले का विकास हमारी प्राथमिकता है. रेलवे द्वारा जो बड़े प्रोजेक्ट यहां लाये जा रहे हैं, उनका स्वागत है. शहर के दोनों छोरों पर ओवरब्रिज बनने से जाम की समस्या खत्म होगी.
पंकज मिश्रा, केंद्रीय प्रवक्ता, झारखंड मुक्ति मोर्चारेलवे स्कूल को मिलेगी नयी पहचान : डीआरएम
फोटो नं 12 एसबीजी 14 है
कैप्सन – शुक्रवार को निरीक्षण करते डीआरएम
साहिबगंज. मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता स्टेशन लौटते समय रेलवे हाइ स्कूल का निरीक्षण किया और पुनर्निर्माण कार्यों से संतुष्टि जतायी. उन्होंने बताया कि स्कूल को आधुनिक सुविधाओं स्मार्ट क्लास, स्मार्ट बोर्ड, सीसीटीवी, बास्केटबॉल कोर्ट और प्राइमरी सेक्शन डेवलपमेंट के साथ नया रूप दिया जा रहा है. जनवरी तक सभी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है. निरीक्षण के दौरान रेल मंडल और स्थानीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

