साहिबगंज. उधवा प्रखंड क्षेत्र के बेगमगंज निवासी प्रसूता महिला पूनम कुमारी (24) पिता दीपन मंडल को परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने के बाद राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर, सदर अस्पताल में प्रसूता महिला को प्रसव से पूर्व कई तरह के जांच करवाने के लिए दिया गया था, जहां जांच रिपोर्ट में देरी होने के कारण व शरीर में खून की कमी के कारण समय से प्रसव नहीं हो पाने के कारण प्रसूता महिला के गर्भ में पल रहे नवजात शिशु के जन्म लेने से पहले ही दोनों जच्चा बच्चा की दर्दनाक मौत हो गयी. उधर, इस घटना को लेकर प्रसूता महिला पूनम कुमारी की मां अर्चना देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी को प्रसव पीड़ा होने के बाद बेहतर इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां से उसका इलाज किए बगैर ही सदर अस्पताल भेज दिया गया था. उधर, सदर अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद भी ड्यूटी पर तैनात नर्स या अन्य कोई भी स्वास्थ्य कर्मी ने उसकी तनिक भी सुधि नहीं ली. इस कारण उसकी बेटी की मौत हो गयी है. परिजनों ने विरोध जताया. इस बाबत सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

