साहिबगंज.शहर सहित जिला भर में भगवान गणेश की पूजा की धूम रही. बुधवार के अहले सुबह से ही हर तरह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. शहर के सकरूगढ़ नवीन कला मंदिर बड़ी गणेश पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल और प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. देर शाम भव्य मेला का आयोजन किया गया है. पूर्वी फाटक समीप पोखरिया शांति नगर संगम संघ की ओर से मूंग, मसूर, चना सहित विभिन्न दालों से गणेश प्रतिमा बनायी गयी है, जो जिलेवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. वहीं रसूलपुर दहला गणेश पूजा समिति, गुल्ली भट्टा यदु मोड़, गुल्ली भट्टा पांच मोड़ सिद्धि विनायक संघ, सब्जी मंडी गणेश पूजा समिति, शहीद चौक बधुआ कुआं के समीप, जिरवाबाड़ी ज्योतिया मोड़ के समीप सहित जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों, शहर के कई मुहल्लाें व घरों में प्रतिमा स्थापित करके भगवान गणेश की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गयी. वहीं श्रद्धालु गणेश भगवान का दर्शन पूजन करने पूजा पंडाल में पहुंचने लगे हैं. पूरा क्षेत्र भक्ति गीताें और मंत्रोच्चारण से भक्तिमय हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती जगह-जगह की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

