22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैदपुर पंचायत में फसल कटनी प्रयोग प्रारंभ

शोभापुर के किसान राजेंद्र कुमार पंडित के खेत पर प्रतिनियुक्त जनसेवक कैलाश वर्मा के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से किसानों और मजदूरों की उपस्थिति में विधिवत फसल कटनी प्रयोग संपन्न हुआ.

बाढ़ और चक्रवात से धान की पैदावार पर पड़ा असर, किसान चिंतित फोटो नं 07 एसबीजी 17 है. कैप्सन – शुक्रवार को कटनी का फसल को देखते कर्मी. प्रतिनिधि, राजमहल राजमहल प्रखंड की सैदपुर पंचायत में शुक्रवार को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निर्देश में फसल कटनी प्रयोग की शुरुआत की गयी. शोभापुर के किसान राजेंद्र कुमार पंडित के खेत पर प्रतिनियुक्त जनसेवक कैलाश वर्मा के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से किसानों और मजदूरों की उपस्थिति में विधिवत फसल कटनी प्रयोग संपन्न हुआ. इस वर्ष जिले में गंगा नदी में तीन बार आयी भयावह बाढ़ के कारण सैदपुर पंचायत सहित नदी किनारे के अधिकतर खेत जलमग्न हो गये. परिणामस्वरूप धान की फसल बर्बाद हो गयी. पैदावार में कमी आयी है. मोंथा चक्रवात के प्रभाव से ऊंचे क्षेत्रों में लगी फसल भी नष्ट हो गयी. किसानों ने बताया कि सामान्य स्थिति में प्रति हेक्टेयर 20 से 25 क्विंटल धान की पैदावार होती थी, जबकि इस बार प्राकृतिक आपदाओं के कारण केवल 6 से 9 किलोग्राम प्रति 50 वर्ग फीट उत्पादन की संभावना है. फसल कटनी प्रयोग का उद्देश्य जिले में फसल उत्पादन का सटीक आकलन करना है. यह प्रयोग जिले के सभी प्रखंडों में क्रमवार रूप से किया जायेगा. मौके पर प्रखंड समन्वयक आशीष साह, उदित नारायण राय, अजय महतो, बैजनाथ ठाकुर, गोविंद मंडल, धनंजय मंडल, छोटेलाल मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel