13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा मुंडा जयंती पर कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

क्राफ्ट शॉप योजना का भी उद्घाटन किया गया

साहिबगंज

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष (रजत पर्व) एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिला दंडाधिकारी–सह–उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से साहिबगंज स्थित सिदो–कान्हू स्टेडियम में गैलरी विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास किया. अधिकारियों द्वारा पुलिस आवास कॉलोनी तथा क्राफ्ट शॉप योजना का भी उद्घाटन किया गया. डीसी ने कहा कि स्टेडियम के गैलरी विस्तारीकरण से जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस आवास कॉलोनी के निर्माण को पुलिस कर्मियों के कल्याण की दिशा में पहल बताया. क्राफ्ट शॉप के उद्घाटन के दौरान स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प और कारीगरों को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता दोहरायी गयी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और महिलाओं व कारीगरों के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे. जिले में विकास, खेल, सुरक्षा और स्थानीय रोजगार सृजन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आज किए गए ये सभी कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष, आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक योगेश यादव, एथलेटिक्स छात्रावास के प्रशिक्षु एथलीट, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल रामाकांत प्रसाद, चंद्रेश्वर सिन्हा, गोपाल सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel