22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

45 सहायक आचार्य की नियुक्ति को लेकर काउंसिलिंग आज

काउंसिलिंग 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे स्थानीय पुलिस लाइन मध्य विद्यालय में शुरू होगी.

साहिबगंज. डीएसई कुमार हर्ष ने बताया कि डीएसओ जेके मिश्रा नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला में झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल व अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 11 अगस्त को होगी. जिला में प्रथम चरण में कक्षा-6 से 8 तक के गणित व विज्ञान विषय के सफल व अनुशंसित 45 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है. काउंसिलिंग के लिए शिक्षा विभग की ओर से आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. काउंसिलिंग 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे स्थानीय पुलिस लाइन मध्य विद्यालय में शुरू होगी. संबंधित सफल व अनुशंसित अभ्यर्थियों को सभी मूल शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक कागजातों के साथ काउंसिलिंग में उपस्थित होना है. गणित व विज्ञान विषय के 1 से 25 क्रमांक वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूर्वाह्न 11 से दोपहर दो बजे तक होगी. क्रमांक 26 से 45 क्रमांक वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर किया परेड का पूर्वाभ्यास

साहिबगंज. स्वतंत्रता दिवस को लेकर रविवार को सिदो कान्हू स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. मेजर रोहित दुबे के नेतृत्व में चार प्लाटून परेड का पूर्वाभ्यास किया. अंतिम परेड पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel