21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंडस्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में बुनियादी विद्यालय तालझारी बना विजेता

बीआरसी भवन तालझारी में शुक्रवार को 2025-26 के तहत प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया.

-विजेताओं को मिलेगा जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्रतिनिधि, तालझारीबीआरसी भवन तालझारी में शुक्रवार को 2025-26 के तहत प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के पांच विद्यालयों की रसोइयों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बुनियादी विद्यालय तालझारी से निरूपा देवी एवं दुलारी देवी, मध्य विद्यालय बाकुडी संथाली से अनिता देवी एवं अनिता देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन से छीता हांसदा और उषा देवी, मध्य विद्यालय छोटी भग्यामारी से लीला देवी और मीला देवी, वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगटिय से संझली मुर्मू एवं सलोनी टुडू ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने विभिन्न पारंपरिक एवं पौष्टिक व्यंजन प्रस्तुत किये, जिनकी स्वाद, पोषण मूल्य और प्रस्तुति के आधार पर जांच की गयी. निर्णायक मंडली में बीपीओ दीपक मंडल, बीआरपी राजेंद्र मंडल, शिक्षक राजेश कुमार यादव, बाल संसद सदस्य सिद्धिका नाज, सीआरपी तबिथा मुर्मू एवं मनोज यादव शामिल थे. निर्णायकों के मूल्यांकन के आधार पर बुनियादी विद्यालय तालझारी की टीम को प्रथम तथा मध्य विद्यालय छोटी भग्यामारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. बीपीओ दीपक मंडल ने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता अब जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel