उधवा. गंगा का जलस्तर बढ़ने से उधवा प्रखंड के दियारा क्षेत्रों के गंगा नदी किनारे कटाव शुरू हो रहा है. जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. गंगा नदी के आसपास लोगों में भय सताने लगा है. लोगों को बाढ़ तथा कटाव का भय सता रहा है. जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रखंड के राधानगर, बेगमगंज, राधानगर, श्रीधर दियारा, पूर्वी प्राणपुर, दक्षिण पलासगाछी, उत्तर पलासगाछी, अमानत दियारा, पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के लोगों को अधिक असर पड़ता है. इसके अलावा मध्य, उत्तर व दक्षिण पियारपुर, पश्चिमी उधवा दियारा, जोंका पंचायतों में आंशिक रूप से लोग प्रभावित होते हैं. गंगा का पानी फैलने पर कटाव से प्रतिवर्ष दर्जनों एकड़ कृषि योग्य जमीन व घर गंगा में समा जाते हैं. रविवार तक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव मोहल्लों में पानी प्रवेश नहीं किया है. इसके अलावा प्रखंड प्रशासन दियारा क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, राशन दुकानों की मॉनिटरिंग की जा रही है. क्या कहते हैं बीडीओ यदि बाढ़ होती है तो पीड़ितों के लिए राहत केंद्र, स्वास्थ्य शिविर समेत अन्य सभी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जयंत कुमार तिवारी, बीडीओ-सह-सीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

