बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के बिंदुधाम पथ स्थित निशा मैरेज हॉल में सोमवार को कांग्रेस के द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम 2025 के तहत बरहरवा एवं पतना प्रखंड के कांग्रेसियों की बैठक जिलाध्यक्ष बरकत खान की अध्यक्षता में हुयी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एआइसीसी पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया, प्रदेश पर्यवेक्षक सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, साहेबगंज जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर एवं प्रदेश महासचिव अनुकूल मिश्रा मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिलाध्यक्ष के चयन हेतु कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करनी थी. वहीं, बैठक को संबोधित करते हुये एआइसीसी पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ पूरा करना है. साफ-सुथरी, बेदाग छवि एवं शून्य आपराधिक पृष्ठभूमि का होना अनिवार्य हो. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम रब्बानी, मो नसरुद्दीन, कमल आर्य, मोफक्कर हुसैन, बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, पतना प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम, भोलानाथ महतो, सहनवाज नासिर, नेहाल अख्तर, मिथुन मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

