प्रतिनिधि, बरहेट प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर बीडीओ अंशु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) बैठक संपन्न हो गयी. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआइआर को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी. बीएलओ को बताया कि मतदाता सूची 2003 के आधार पर मतदाताओं को सत्यापित करना है. अपने क्षेत्रों की मैपिंग के साथ-साथ शत-प्रतिशत एसआइआर का कार्य करें. अपने प्रतिदिन के कार्यों से भी अधिकारियों को अवगत करायें. मौके पर बीएफटी आदित्य भगत, राजू कुमार, बीपीआरओ सुनील दास समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

