नीति आयोग समेत अन्य मद से संचालित योजनाओं कार्यों की हुई समीक्षा, बोले डीसी संवाददाता, साहिबगंजडीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद एवं नीति आयोग समेत अन्य मद से संचालित योजना कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने पर जोर दिया. बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, भवन प्रमंडल, असैनिक शल्य चिकित्सा, नगर परिषद एवं समेकित जनजातीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की गहन चर्चा की गयी. इस अवसर पर सदर अस्पताल में पेइंग वार्ड निर्माण, साहिबगंज कारावास गेट के सामने महिला शौचालय का निर्माण, बाल सुधार गृह भवन के मरम्मत कार्य, स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय श्रीधर में अतिरिक्त तीन वर्ग-कक्ष का निर्माण, साहिबगंज जिला में वेस्ट वंर्डर पार्क का निर्माण, पुरुलिया डांगा में सड़क एवं गार्ड वॉल निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण समेत कई योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना तथा मनरेगा योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाये. ताकि आमजन को जल्द लाभ मिल सके. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ राम देव पासवान, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

