प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत की मुखिया अनिता हेंब्रम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि उन्हें बिशनपुर लैंप्स का अध्यक्ष बिना जानकारी दिये ही एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से बना दिया है. यह जानकारी उन्हें एक वर्ष बाद प्राप्त हुई. इसलिये उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देते हुए संबंधित व्यक्ति पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. मुखिया ने कहा कि पंचायत की मुखिया होने के नाते मुझे ग्राम सभा की जानकारी दी गयी थी. मैं ग्राम सभा में उपस्थित भी हुई थी. पर अध्यक्ष बनने की जानकारी मुझे नहीं दी गयी थी. लगभग एक वर्ष हो जाने के बाद जब धान खरीदने का समय आया तो लैंप्स सचिव के द्वारा मुझे हस्ताक्षर करने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन, मैंने मना कर दिया है, मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रही हूं. मुझे बगैर जानकारी अध्यक्ष चुनने में मेरी कोई भूमिका नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

