25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत से अधिक धनवान हैं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, जानिए कितनी संपत्ति की है मालकिन, भाई बसंत भी पीछे नहीं

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अधिक धनवान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन है. सीएम के पास नकद 45000 रुपये. उनकी पत्नी के पास 5 करोड़ 54 लाख 91 हजार 683 रुपए कि कुल चल अचल संपत्ति है.

CM Hemant| Jharkhand Assembly Election 2024|साहिबगंज: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अधिक धनवान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन है. गुरुवार को अपर समाहर्ता के कार्यालय में नामांकन प्रपत्र में समर्पित शपथ-पत्र के अनुसार हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए अपनी संपत्ति 22 लाख 73,330 दिखायी है. जबकि इसी शपथ-पत्र के अनुसार उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 71 लाख 90,670 है. शपथ-पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री के ऊपर चार मामले दर्ज हैं, जिनमें एक आदित्यपुर पुलिस स्टेशन तथा दो रांची के अलग-अलग थानों में दर्ज है. सीएम के पास नकद 45000, जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख पांच हजार नकद है, जबकि मुख्यमंत्री के दो अलग-अलग खाते में 74 लाख 28 हजार 676 रुपये जमा है, जबकि उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक खातों में मिलाकर 81 लाख 31384 व उनके पुत्र के बैंक खाते में 148012 रुपये दो अलग-अलग पुत्र के खाते में जमा है. संपत्ति की अगर बात की जाये तो मुख्यमंत्री का बजाज एलियांज में 100000 का निवेश कर रखा है, जबकि इनफॉरमेशन सर्विस में 342000.92 रुपये व अन्य कंपनी में मिलाकर कुल 524612 रुपये का निवेश है.

कल्पना सोरेन के पास 5.54 करोड़ की है संपत्ति

वहीं उनकी हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन 61 लाख 46000 374 का निवेश अलग-अलग कंपनियों में है, जो बांड के रूप में है. इसके अलावा 43 लाख 39566 का निवेश मुख्यमंत्री के द्वारा एवं 64 लाख 90078 रुपये का निवेश उनकी पत्नी के नाम से शपथ-पत्र में दर्शाया गया है. जबकि उनके दोनों पुत्र के नाम से 356448 व 34 लाख 428 का निवेश दिखाया गया है. शपथ पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी से 76 लाख का लोन ले रखा है. वहां की बात की जाए तो मुख्यमंत्री के पास कार है, जिसकी कीमत 60000 है. जबकि उनकी पत्नी के पास 56 लाख 20138 रुपए के वाहन हैं. शपथ-पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री के पास कुल 2 करोड़ 59 लाख 29 हजार 6 रुपए की संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी के पास 5 करोड़ 54 लाख 91 हजार 683 रुपए कि कुल चल अचल संपत्ति है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें

12.68 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं बसंत

Basant Soren
बसंत सोरेन फाइल फोटो

पूर्व मंत्री और दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बसंत सोरेन द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. उनके द्वारा दाखिल किये गये हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल आठ करोड़ 23 लाख 22 हजार 256 रुपये की कुल चल संपत्ति है, जबकि चार करोड़ 45 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति उनके पास है. दसवीं पास और दुमका से विधायक तथा वर्तमान सरकार में कुछ समय तक मंत्री रहे बसंत सोरेन की चल-अचल संपत्ति मिला दी जाए, तो उनके पास कुल बारह करोड़ अड़सठ लाख बहत्तर हजार दो सौ छप्पन रुपये की परिसंपत्ति है. जबकि दो कार लोन सहित उनकी देनदारी लगभग एक करोड़ रुपये की है. श्री सोरेन के पास नकद 5.57 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 3.45 लाख रुपये है. विभिन्न बैंक खातों में श्री सोरेन के पास 3.34 करोड़ रुपये जमा है, जबकि तीन कंपनियों व म्युचअल फंड में निवेश के रूप में 2.62 करोड़ रुपये है. उनके पास 85 लाख 43 हजार रुपये के चार वाहन हैं. पत्नी के पास 3055 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी है. देहरादून, चास व दामकोड़ा बरवा में गैर कृषियोग्य जमीन है, जबकि बाइपास रोड चास में वाणिज्यिक भवन व रांची हरमू में आवासीय भवन है.

Also Read: JMM 4th List: जेएमएम ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सरायकेला और खूंटी से इन्हें बनाया प्रत्याशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें