21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवि फसल के बीज वितरण हेतु होगा क्लस्टरों का गठन

बरहरवा प्रखंड के आत्मा कार्यालय में बीटीएम अनवारूल अंसारी की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई। इसमें प्रखंड के सभी कृषक मित्र शामिल थे। बीटीएम ने रबी वर्ष 2025-26 में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत गेहूं, सरसों, संकर, मक्का, मसूर, तीसी और मूंग के बीज जल्द वितरित करने की जानकारी दी। बीज वितरण में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न पंचायतों में क्लस्टर बनाए जाएंगे। बैठक में कृषक मित्र भवसिंधु साहा, संतोष रजक, सुरेंद चौधरी, मंसूर रहमान और अन्य उपस्थित थे।

बरहरवा. बरहरवा प्रखंड परिसर स्थित आत्मा कार्यालय में मंगलवार को बीटीएम अनवारूल अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी कृषक मित्र शामिल हुए. इस दौरान बीटीएम ने बताया कि रबी वर्ष 2025-26 में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत शीघ्र ही गेहूं, सरसों, संकर, मक्का, मसूर, तीसी एवं मूंग के बीजों का वितरण किया जाएगा. किसको रबी फसल का बीज लेने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कलस्टरों का गठन किया जाएगा. मौके पर कृषक मित्र भवसिंधु साहा, संतोष रजक, सुरेंद चौधरी, मंसूर रहमान सहित अन्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel