साहिबगंज.जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए रविवार को भागलपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों एवं संस्थागत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर साहिबगंज सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया. डॉ. पासवान ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भागलपुर की अध्यक्ष डॉ. रेखा झा एवं सचिव डॉ. आरपी जायसवाल से मुलाकात की. बैठक के दौरान सचिव ने सम्मान स्वरूप अपनी कुर्सी सिविल सर्जन को प्रदान की, जिसे डॉ. पासवान ने सहर्ष स्वीकार किया. तत्पश्चात सचिव ने आईएमए चिकित्सकों के व्हाट्सएप समूह में संदेश साझा कर सदस्यों से साहिबगंज के लिए सहयोग का आह्वान किया. बैठक में सहमति बनी कि भागलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक समय-समय पर साहिबगंज आकर अपनी सेवाएं देंगे. साथ ही, डॉ. पासवान ने जेएलएन मेडिकल कॉलेज, भागलपुर के रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रसून कुमार, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नीरज शरॉफ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. पंकज कुमार से भी मुलाकात की. उन्होंने सदर अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू करने पर विस्तार से चर्चा की. डॉ. पंकज कुमार ने अस्पताल में सेवाएं देने की इच्छा भी जतायी. डॉ. पासवान ने जानकारी दी कि दो विशेषज्ञ चिकित्सक शीघ्र ही साहिबगंज सदर अस्पताल में कार्यभार ग्रहण करेंगे. सभी सेवाएं राज्य सरकार के नियमानुसार दी जाएंगी. यह पहल जिले के लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

