20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में एसएनसीयू के बाहर बनेंगे चार बेड के एसएनसीयू कक्ष

सिविल सर्जन ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

साहिबगंज

सदर अस्पताल में एसएनसीयू के बाहर चार बेड का आउटबांड एसएनसीयू कक्ष बनेगा. यह बातें सीएस डॉ रामदेव पासवान ने शनिवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल से बाहर सीएचसी, दूसरे अस्पताल में जन्म लेने वाले शिशु, जो बीमार अवस्था में अस्पताल आते हैं, उन्हें डायरेक्ट एसएनसीयू कक्ष में भर्ती नहीं किया जायेगा. क्योंकि कहीं शिशु को इंफेक्शन नहीं हो. नियमित जांच होने के बाद मुख्य एसएनसीयू कक्ष में भर्ती कराया जायेगा. दोनों की मॉनिटरिंग ड्यूटी पर तैनात एएनएम व चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रसव वार्ड को तीन पार्ट में किया गया है. कोई भी मरीज को लेकर आते हैं तो मुख्य दरवाजा पर ही रजिस्ट्रेशन होगा. इसके बाद दूसरे पार्ट में पेशेंट व एक सहयोगी अंदर जायेंगे. जहां पर मरीज की जांच कर इंफेक्शन नहीं हो, इसके लिए पूरी जांच होगी. इसके बाद तीसरे पार्ट में प्रसव वार्ड में प्रवेश होगा. ओटी के नियम के तहत लोग और चिकित्सा कर्मी जायेंगे, जिससे मरीज व कर्मी को इंफेक्शन नहीं हो सके.

डीएस व डॉ सचिन मिले गायब, पूछा शोकॉज :

सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने शनिवार को सुबह 9:40 बजे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. ओटी व अस्पताल में मरीज वार्ड, चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के डीएस डॉ देवेश कुमार व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन कुमार नदारद दिखे. जबकि अन्य चिकित्सक उपस्थित थे. सीएस ने दोनों से शोकॉज पूछा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel