साहिबगंज
सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना था. बैठक में सिविल सर्जन ने सभी सीएचओ को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित सभी गतिविधियों का समय पर पोर्टल पर डाटा अपलोड, डाटा वैलिडेशन और शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाये. उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायें. उन्होंने सभी जांचों को नियमित और समयबद्ध रूप से पूरा करने, दवाओं की उपलब्धता पर सतत निगरानी रखने, और मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये. बैठक में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा हुई. सभी सीएचओ को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन, सेवा भावना से कार्य और सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये गये. बैठक में जिले के सभी सीएचओ उपस्थित रहे और अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट साझा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

