18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडरो में बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को अधिकार और सुरक्षा की दी जानकारी

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी की अध्यक्षता में बाल अधिकारों और सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा

साहिबगंज. मंडरो प्रखंड के उत्कर्मित मध्य विद्यालय बच्चा में मंगलवार को बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने की. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सामाजिक कुरीतियों और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, पोक्सो अधिनियम, अपहरण, एसिड अटैक, देखभाल और प्रायोजन योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बच्चों को समझाया गया कि बाल विवाह और बाल श्रम कानूनन अपराध हैं और इनसे उनका शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित होता है. साथ ही पोक्सो अधिनियम के तहत बाल यौन शोषण से बचाव और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी. एसिड अटैक, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों से बचाव के उपाय भी बच्चों को समझाये गये. कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी गयी, जो 24×7 संचालित है और किसी भी बच्चे या नागरिक को संकट की स्थिति में निःशुल्क सहायता प्रदान करती है. इस अवसर पर शिक्षकों, बच्चों, अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र में बाल संरक्षण संदेश का प्रचार करेंगे और बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाएंगे. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि बालक और बालिकाएं समाज की भविष्य हैं. इन्हें सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel