उधवा. नकली डॉलर दिखाकर फ्रॉड करने मामले में मुंबई पुलिस जिले के राधानगर पहुंचकर आरोपित की ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र की दक्षिण पलासगाछी पंचायत के दो युवक ने महाराष्ट्र के मुंबई शहर के जोगेश्वरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग को बीमार रिश्तेदार को इलाज कराने की बहाना देकर नकली डॉलर गिरवी रख कर करीब तीन लाख की ठगी कर ली. पीड़ित ने जोगेश्वरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दो युवक के विरुद्ध कांड संख्या 340/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. आरोपी की पहचान राधानगर थाना क्षेत्र का दक्षिण पलासगाछी पंचायत के इब्राहिम शेख व असरारुल शेख के रूप में हुआ. जोगेश्वरी थाना के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सुदर्शन डी पाटिल समेत अन्य पुलिस बल रविवार को राधानगर पुलिस की सहयोग से आरोपी के घर छापेमारी कर इब्राहिम शेख को गिरफ्तार किया. युवक को कागजी प्रक्रिया पूरा कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

