22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया चैती दुर्गा विसर्जन जुलूस

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया चैती दुर्गा विसर्जन जुलूस

Audio Book

ऑडियो सुनें

चार ड्रोन कैमरों की निगरानी में समापन हुआ विसर्जन जुलूस चप्पे चप्पे पर लगे थे सीसीटीवी कैमरे प्रतिनिधि, साहिबगंज चैती दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस मंगलवार दोपहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैती दुर्गा मोड़, दहला और चौक बाजार से निकाला गया. इस दौरान एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक और कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस विभाग द्वारा पहले से ही इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे. जुलूस के दौरान लगभग चार ड्रोन कैमरों की मदद से विभिन्न क्षेत्रों की निगरानी की जा रही थी. नगर क्षेत्र में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से हर गली-मोहल्ले की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी. अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग किया गया. जुलूस के दौरान शहर के कुछ ऊंचे भवनों और प्रतिष्ठानों पर पहले से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को रोका जा सके. संवेदनशील क्षेत्रों में बैरिकेडिंग, लाइटिंग और सीसीटीवी कैमरे की विशेष व्यवस्था की गई थी. विसर्जन के मद्देनजर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई थी. इसमें एसडीपीओ किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बोरियो प्रभाग के पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, सार्जेंट मेजर रोहित दुबे, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, मिर्जा चौकी एवं बोरियो थाना प्रभारी सहित जिले के अन्य थाना प्रभारी शामिल रहे. सुरक्षा की दृष्टि से 50 सब-इंस्पेक्टर, 150 एएसआई, 50 हवलदार और करीब 500 जवानों (जैप और सैट) की तैनाती की गई थी. पूरे जुलूस के दौरान नगर थाना प्रभारी द्वारा पल-पल की जानकारी एसपी अमित कुमार सिंह को दी जा रही थी. — चैती दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस मंगलवार दोपहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैती दुर्गा मोड, दहला व चौक बाजार से निकाला गया. इस दौरान एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसको लेकर विभाग ने पूर्व मे तैयारी कर ली थी. एसपी ने बताया कि तमाम संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है. इसको लेकर कड़े शब्दों में कई दिशा निर्देश दिए गए थे. इधर विसर्जन जुलूस के दौरान तकरीबन 4 ड्रोन कैमरे जो हर पल विभिन्न क्षेत्र व इलाकों में नजर बनाए थे. शहरी क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष प्रत्येक गली मोहल्ले सहित हर इलाकों की गतिविधि पर फोकस कर रही थी. अति संवेदनशील इलाकों में एक्स्ट्रा ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किए गए थे. जुलूस के दौरान पूर्व से ही शहर के कुछ इलाकों के ऊंचे भवन व ऊंचे प्रतिष्ठानों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटित हो. साथ ही कुछ अति संवेदनशील इलाकों को ब्रैकेटिंग, लाइटिंग के साथ-साथ कैमरे लगाए गए. बताया जा रहा है कि शहर में निकल गए जुलूस के मद्देनजर एसडीपीओ किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बरहरवा प्रभाग पुलिस, निरीक्षक बोरियो प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, सार्जेंट मेजर रोहित दुबे, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, मिर्जा चौकी थाना प्रभारी, बोरियो थाना प्रभारी सहित जिले के सभी थाना प्रभारी के अलावा, 50 सब इंस्पेक्टर, 150 एएसआई,50 हवलदार व 500 जवान ( जैप व सैट) को जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से तैनात किए गए थे. नगर थाना प्रभारी के द्वारा पल-पल की रिपोर्ट एसपी अमित कुमार सिंह को दी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel