11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्लाम शांति का पैगाम देता है, लोग हजरत पैंगबर साहब के दिखाये रास्ते पर चलें : एमटी राजा

इद मिलाद उन नबी पर शांतिपूर्वक निकाला गया जुलूस, मजार पर की गयी चादरपोशी

उधवा. प्रखंड क्षेत्र में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की तारीख-ए-पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी पर्व शुक्रवार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों जैसे उधवा, बागपिंजरा, जंगलपाड़ा, बालुगांव, फुदकीपुर, दरगाडांगा, गोहलबाड़ी, कटहलबाड़ी और अन्य क्षेत्रों से हजारों लोग जुलूस में शामिल हुए. भीषण गर्मी के बावजूद बच्चे, युवक और बुजुर्ग सभी ने उत्साहपूर्वक जुलूस निकाला. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रबीउल अव्वल माह की बारहवीं तारीख को पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था. जुलूस विभिन्न मोहल्लों और सड़कों से होकर दरगाडांगा पीर मजार मैदान पहुंचा, जहां चादरपोशी कर दुआ मांगी गयी. जुलूस में इस्लामिक झंडे और तिरंगे के साथ “अल्लाहु अकबर ” और “आका की आमद मरहबा ” के नारों के साथ शांति का संदेश दिया गया. दरगाडांगा पीर मजार में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय और दूरदराज के उलेमाओं ने तकरीर पेश की. राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन ने कहा कि इस्लाम शांति का पैगाम देता है. जुलूस कमेटी और निजी संस्थाओं ने पानी की व्यवस्था की, जबकि बीडीओ, थाना और पुलिस बल चौक-चौराहों व सभा स्थल पर तैनात रहे. इस प्रकार ईद मिलादुन्नबी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel