15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संसाधनों की कमी से जूझ रहा है आयुष्मान आरोग्य मंदिर

बरहरवा प्रखंड के पांच स्थानों पर संचालित हैं केंद्र, जानकारी के अभाव की वजह से पहुंचते हैं कम मरीज

बरहरवा

राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत बरहरवा प्रखंड के पांच स्थानों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) संचालित है. जिसमें बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में नियुक्त आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार दास, मालिन में डॉ शिवाजी हलदर, आगलोई में डॉ विश्वा भारती, चंडीपुर में डॉ हिना परवीन और बिशनपुर में डॉ मंदाकिनी मरांडी द्वारा मरीजों का इलाज होम्योपैथिक चिकित्सकीय पद्धति और दवाओं के द्वारा किया जा रहा है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र सरकार की अच्छी पहल तो है, लेकिन जागरूकता के अभाव और संसाधनों की कमी के कारण इन केंद्रों पर आज भी मरीज कम पहुंच रहे हैं. अभी भी आयुष केंद्रों के पास अपना भवन नहीं है. कई केंद्र जर्जर अवस्था में है. केंद्रों में शौचालय व पानी की व्यवस्था नहीं है. साथ ही केंद्रों में प्रतिनियुक्त डॉक्टरों के अलावे अन्य कर्मियों की भी कमी है. वहीं, केंद्रों में कई आवश्यक दवाइयों की कमी भी बनी रहती है, तो कई दवाइयां उपलब्ध ही नहीं है. प्रखंड मुख्यालय स्थित आयुष केंद्र में पदस्थापित आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार दास ने बताया कि हमारे यहां मरीजों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, हायपरटेंशन एवं पाइल्स सहित अन्य रोगों का उपचार निःशुल्क किया जाता है. साथ ही मरीजों को जरूरी चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयां भी दी जाती है. केंद्रों में कुछ आवश्यक संसाधनों व दवाइयों की कमी है, लेकिन फिर भी हमलोग अपने तरफ से मरीजों का समुचित इलाज करने का प्रयास करते हैं. हमारे यहां से कई मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है. आयुष चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर विभिन्न गांवों में सहिया दीदियों के सहयोग से विशेष कैंप का भी आयोजन किया जाता है. जहां ग्रामीणों का इलाज किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel