बरहरवा. मालदा रेलमंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट के लिए बनाये गये रनिंग रूम का उद्घाटन गुरुवार को मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. इस दौरान डीआरएम ने पूरे भवन का निरीक्षण किया और बताया कि रेलवे के द्वारा लोको पायलट के लिए बरहरवा स्टेशन में बनाया गया रनिंग रूम काफी खूबसूरत है. यह 21 बेड वाला रनिंग रूम का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा था. जो आज लोको पायलट के लिए समर्पित हो गया. लोको पायलट के लिए आराम और स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ एवं वातानुकूलित कमरे, उच्च गुणवत्ता वाले गद्दे-बिस्तर, साफ-सुथरे शौचालय एवं स्नानघर, स्वच्छ पेयजल, भोजन व्यवस्था, डिजिटल नोटिस बोर्ड और सीसीटीवी कैमरा से निगरानी जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं की गई. उक्त मौके पर नीरज कुमार वर्मा, अमरेंद्र कुमार मौर्य, रत्नेश कुमार, राजेंद्र कुमार, मो खुर्शीद अहमद, राज बहादुर चौहान, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

