मंडरो. मिर्जाचौकी बाजार में 1945 से दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की जा रही है. यहां पहले झोपड़ी बनाकर एवं माता की पूजा अर्चना की जाती थी. समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि यहां मां दुर्गा की सर्वप्रथम पूजा अर्चना राम परीखा राम और भरण भगत ने शुरू करायी थी. इस वर्ष मिर्जाचौकी दुर्गा मंदिर में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पूजा पंडाल सहित अन्य जगहों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. वहीं पूजा को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, वीरेन्द्र साह, बलराम भगत के अलावा शंभुनाथ जायसवाल, दिलीप चौरसिया, बद्री भगत, उदघोषक बालेश्वर प्रसाद भगत, व्यवस्थापक प्रमोद गुप्ता सहित कई सदस्य जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

